


~
बभनी स्थानीय थाना क्षेत्र के मुर्धवा-अंबिकापुर मार्ग पर रविवार को दस घंटे के भीतर दूसरा हादसा हुआ। पिपराखांड पेट्रोल पंप के पास श्रद्धालुओं से भरी दो बसों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में महाकुंभ में स्नान के लिए जा रही ओडिशा की एक महिला श्रद्धालु की मौत हाे गई। उसकी बहन को भी गंभीर चोट आई है। दो अन्य श्रद्धालु भी घायल हुए हैं। सभी का उपचार बभनी सीएचसी में चल रहा है।
ओडिशा के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु निजी बस से महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। पिपराखाड़ पेट्रोल पंप के पास महाकुंभ से लौट रही छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी बस से टक्कर हो गई। हादसे में ओडिशा से आ रही बस में सवार कंधमाल निवासी कुमारी लतारथ (62) पत्नी हर्षरथ की मौत हो गई। छोटी बहन मामी कुंडा (45) गंभीर रूप से घायल हुईं।
साथ ही ओडिशा के तुमडीबंध निवासी रामांचल पानीग्राही (48) और ब्रह्मपुर निवासी कृष्णचंद्र (50) को भी चोट आई। इस बस में कुल 32 लोग सवार थे। ग्रामीणों से सूचना पाकर पहुंचे बभनी एसओ सदानंद राय ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहीं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया। एसओ ने बताया कि दोनों बसों के तीर्थयात्रियों को गंतव्य को भेजा जा रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
