अनुभवी कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 23 फरवरी को सीरगोवर्धन एवं करखियावं में होने वाली जनसभाओं में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने व इसे सफल बनाने की रणनीति भाजपा ने बनाई है। इसके लिए दो टीमें गठित की गई हैं। वहीं संगठन के अनुभवी व चुनिंदा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं पीएम के कार्यक्रम का सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि सीरगोवर्धन में होने वाली जनसभा के लिए कार्यक्रम प्रमुख महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय को बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर करखियांव में होने वाली जनसभा के कार्यक्रम प्रमुख की जिम्मेदारी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल स्वयं संभालेंगे। सीर गोवर्धन में मंच व्यवस्था सुरेश सिंह व जगदीश त्रिपाठी व करखियावं में होने वाली जनसभा में मंच व्यवस्था की जिम्मेदारी अशोक चौरसिया देखेंगे। इसी तरह प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी सुरेश सिंह, नवीन कपूर एवं शैलेश पांडेय देखेंगे। सीरगोवर्धन में होने वाले कार्यक्रम की सूचना की जिम्मेदारी मधुप सिंह, अनुपम गुप्ता, कुशाग्र श्रीवास्तव वहीं, करखियांव की जनसभा के लिए कार्यकर्ताओ व पार्टी समर्थकों को सूचना की जिम्मेदारी राजेश राजभर, पीयूष वर्धन एवं राजू दुबे को सौंपी गयी है।
उन्होंने बताया कि सीर गोवर्धन में होने वाली जनसभा के लिए वाहन की जिम्मेदारी अशोक पटेल व करखियावं में होने वाली जनसभा के लिए वाहन की जिम्मेदारी सुरेश सिंह, संजय सोनकर एवं अशोक पटेल को दी गयी है। सीरगोवर्धन में संख्या की जिम्मेदारी अभिषेक मिश्रा, अरविंद सिंह एवं आलोक श्रीवास्तव तथा करखियावं में संख्या की जिम्मेदारी सुरेंद्र नारायण सिंह, सुरेंद्र पटेल, डॉ सुजीत सिंह, वंश नारायण पटेल, अखंड सिंह, जेपी दुबे, पवन सिंह, प्रवीण सिंह गौतम, उमेशदत्त पाठक, संजय सिंह आदि को सौंपी गयी है। अतिथि स्वागत की जिम्मेदारी शिवानंद राय एवं शीतल सिंह राजपूत को दी गयी है। कहा कि सीरगोवर्धन की जनसभा की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रभात सिंह व करखियांव की जनसभा में सुरक्षा की जिम्मेदारी जेपी सिंह को सौंपी गयी है। सीरगोवर्धन जनसभा में पार्किंग की जिम्मेदारी राजीव पटेल, धर्मेन्द्र यादव व करखियावं में पार्किंग की जिम्मेदारी किशन सिंह व विनय मोर्या को सौंपी गयी है।
उन्होंने बताया कि मीडिया की जिम्मेदारी काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, निकेतन मिश्रा, किशोर सेठ व शैलेन्द्र मिश्रा को दी गयी है। सोशल मीडिया एवं आईटी की जिम्मेदारी अरविंद पांडेय, अतुल पांडेय देखेंगे। सीरगोवर्धन की सीटिंग व्यवस्था नंदकिशोर पांडेय व करखियावं में अनिल श्रीवास्तव देखेंगे। नगरीय क्षेत्र में साज सज्जा एवं झंडा लगाने की जिम्मेदारी आत्मा विश्वेश्वर, संदीप केशरी व उनकी टीम को दी गयी है। प्रचार प्रसार एवं होर्डिंग्स की जिम्मेदारी राकेश शर्मा एवं मधुकर चित्रांश आदि देखेंगे। जल व्यवस्था हौंशला पांडेय व सुरेंद्र प्रताप आदि देखेंगे। कहा कि जनसभा स्थल चिकित्सा व्यवस्था डॉ अशोक राय देखेंगे। जनसभा स्थल पर स्वच्छता नरसिंह दास एवं फौजदार शर्मा देखेंगे। विशेष स्वच्छता अभियान की जिम्मेदारी नवीन कपूर, इंजीनियर अशोक यादव व प्रवीण सिंह गौतम को सौंपी गयी है। जनसभा स्थल पर नमो एप काउंटर की जिम्मेदारी संजय दुबे को दी गयी है।