रोहनिया (वाराणसी)।स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौराहा स्थित हाईवे के सर्विस रोड पर गंगापुर मोड़ के पास गुरुवार को रात्रि में लगभग 8 बजे राजातालाब से घर जाते समय फोर व्हीलर की टक्कर से मिल्कीचक निवासी बाइक सवार विकास उर्फ दुल्लू यादव उम्र 23 वर्ष तथा शुभम यादव 28 वर्ष घायल हो गये। घटनास्थल से फोर व्हीलर गाड़ी लेकर ड्राइवर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर परिवार वालों के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य ललित यादव ने उक्त दोनों घायलों को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
