magbo system

Sanjay Singhy

शिवदासपुर में प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा बेचते दो आरोपी गिरफ्तार, 14 किलो मांझा बरामद

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा बेचने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलिराम राजभर और अनिल राजभर के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 14 किलो चाइनीज़ मांझा बरामद किया है, जिसे जब्त कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

VK Finance

जानकारी के अनुसार मंडुवाडीह थाना प्रभारी अजय राज वर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि शिवदासपुर क्षेत्र में एक दुकान से अवैध रूप से चाइनीज़ मांझा बेचा जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद उन्होंने तत्काल लहरतारा चौकी प्रभारी राहुल सिंह को अवगत कराया। इसके बाद राहुल सिंह के नेतृत्व में एसआई विवेक सिंह सहित पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर छापेमारी की और दुकान की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा बरामद किया। बरामद मांझे का कुल वजन लगभग 14 किलो बताया जा रहा है। मौके से दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें अवैध बिक्री की पुष्टि हुई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चाइनीज़ मांझा पूरी तरह प्रतिबंधित है, क्योंकि यह पक्षियों, राहगीरों और खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। इससे हर साल कई गंभीर हादसे सामने आते हैं।

इस मामले में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी चाइनीज़ मांझा की बिक्री या इस्तेमाल की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment