


गाज़ीपुर। नन्दगंज थाना पुलिस टीम ने चोरी की तेरह सोलर बैटरी व बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली। उपनिरीक्षक रमेश तिवारी मय हमराह द्वारा अभियुक्त दीपराज चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान निवासी ग्राम सरवर नगर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर तथा रामश्रय बिन्द पुत्र छोटे लाल बिन्द निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर को चोरी की तेरह सोलर बैटरी व बाइक के साथ धर दबोचा। उल्लेखनीय है कि रामपुर बन्तरा अण्डर पास से ग्राम कोरियाडिह सरकारी पानी टंकी पर लगे सोलर ऊर्जा की तेरह सोलर बैटरी की चोरी की तहरीर वादी शशिकान्त यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी ग्राम बरहपुर (मडई) थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ने दी थी। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
