जमीन की धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपी धराएं,शेष चार की तलाश जारी

खबर को शेयर करे

संयुक्त आराजी में अपने हिस्से से अधिक जमीन बेचने के मामले में पीड़ित अधिवक्ता ने दर्ज कराया था आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला

वाराणासी जिले के सिंधौरा थाना क्षेत्र के मरूई गांव के रहने वाले पेसे से अधिवक्ता भूपेन्द्र कुमार प्रजापति पुत्र स्व0 छोटेलाल ने कुलदीप जायसवाल और यशदीप जायसवाल से दिनाक 04.07.2019 को आराजी नंबर 838 रकवा 0.36 हे0 में से 81 वर्ग मीटर की जमीन की रजिस्ट्री करवाई जबकि रजिस्ट्री कर्ता के भाई कृपा शंकर जायसवाल और उनके दो बेटे कपिल जायसवाल उर्फ राकी और कृष्णकुमार जायसवाल ने उसी आराजी नंबर में अपने हिस्से से ज्यादा जमीन दो तीन अन्य व्यक्तियों को धन उगाही करके फर्जी तरीके से कूट रचित दस्ताबेजो के सहारे रजिस्ट्री कर दिया गया और अधिक धन लाभ ले लिया गया जब मामले की जानकारी पीड़ित अधिवक्ता भूपेन्द्र कुमार प्रजापति को हुई तो मामले की जानकारी सिंधौरा पुलिस को दी,सिंधौरा पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 105/ 25 धारा 419,420,467,468,471,504, 506आईपीसी के तहत कृपा शंकर जायसवाल पुत्र स्व0 विश्वनाथ जयसवाल,कपिल जायसवाल और कृष्ण कुमार जायसवाल पुत्रगण कृपा शंकर जायसवाल अशोक कुमार पुत्र राम दुलार निवासी सिंधौरा वाराणसी तथा गोलू पुत्र त्रिलोचन निवासी औराव थाना सिंधौरा वाराणसी तथा गोलू राजभर पुत्र गोले राजभर निवासी महाराष्ट्र के खिलाफ दर्ज हुआ,मुकदमा दर्ज होने के बाद सिंधौरा पुलिस उपरोक्त लोगो को गिरफ्तार करने के लिए जगह जगह दविश दे रही थी लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नही लग रहे थे ,आज मुखबिर की सूचना पर मामले के विवेचक ने सिंधौरा बाजार से ही मुख्य आरोपी कृपा शंकर जायसवाल और उनके बेटे कपिल जायसवाल निवासी सिंधौरा जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर लिए शेष मामले में वांछित आरोपी कृष्णकुमार,अशोक कुमार, गोलू तथा गोलू राजभर को भी गिरफ्तार करने के लिए जगह जगह ठिकानों पर सिंधौरा पुलिस दविश दे रही है,

इसे भी पढ़े -  सीपी ने किया हाईवे पर कावरियों लेन का निरीक्षण
Shiv murti