magbo system

एक करोड रुपए के गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी एसओजी टीम और रोहनिया थाने की पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक करोड रुपए के गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए मीडिया से बात करते हुए डीसीपी चंद्रकांत मीना ने बताया कि नव वर्ष को लेकर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही थी थाना क्षेत्र रोहनिया के अंडरपास पर खड़ी एक पिकअप बोलेरो थी नव वर्ष के चलते चेकिंग की जा रही थी थाने के द्वारा इस समय एक बोलेरो को रोका गया तो एक व्यक्ति जो उड़ीसा के रहने वाले हैं एक का नाम राज किशोर शाहू और दूसरा शिलू बहेरा है इनसे पूछा गया कि कहां जा रहे हो इनका कहना था कि हम लखनऊ जा रहे हैं फल फूड लेने के लिए पीछे से कंटेनर खुलवाया गया तो देखा गया साले कंटेनर खाली पड़े हैं शक्ति से पूछताछ की गई तो उसी में से सिपरेशन बना हुआ था उसमें 141 किलो 800 ग्राम गांजा है जिसकी कीमत लगभग 1 करोड रुपए है वह बरामद हुआ इनको पुलिस हिरासत में लिया गया है जिसको आज जेल भेजा जा रहा है यह जो पिकअप थी यह उड़ीसा से रजिस्टर्ड है जिसमें से एक अभियुक्त पकड़ा गया है सिल्लू बहरा के नाम पर ही पिकअप रजिस्टर्ड है बताते चलें कि 141 किलो 8 00 समथिंग यह गंजा है जिसकी बजरी कीमत 1 करोड़ की आसपास है यह बड़ी खेत है यह लोग गंजाम जो उड़ीसा में पड़ता है वहीं से इसको लेकर जा रहे थे और पुलिस द्वारा रोका गया तो झूठ बोल रहे हैं कि हम यहां जा रहे हैं पीछे जो इनकी पिकअप में जगह रहती है उसी में इन लोगों ने डिवीजन कर रखा है पीछे से कोने पर ऐसा लगता है कि फल फूड सब्जी लेने जा रहे हैं जब इसको ढंग से चेक करेंगे तो जो आगे वाला पोर्शन है ड्राइवर के बैक सीट वाला पोर्शन वहां पर गंज को छुपा रखा था अभी तक पूछताछ में पता चला है कि इस घटना को यही दोनों अंजाम दे रहे थे बाकी इनका जो अपराधी की इतिहास है कंगाल जा रहा है इनको गिरफ्तार करने वाली टीम को प्रशस्वी पत्र और 25000 का इनाम घोषित किया जा रहा है

खबर को शेयर करे