RS Shivmurti

चौबीस घण्टे के अन्दर ही चोरी के मुकदमे में दो अभियुक्त गिरफ्तार कर

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

कब्जे से चोरी का बादाम का बोरा कुल बजन 30 कि0ग्रा0 (कीमत 24 हजार रुपये) बरामद किया

RS Shivmurti

वाराणसी -पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में, व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मच्छोदरी कुड़ाघर के पास से थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु०अ०सं० 38/2025 धारा 303(2) बी एन एस से सम्बन्धित 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से चोरी का बादाम बजन कुल 30 कि0ग्रा0 (कीमत 24 हजार रुपये) बरामद करने में सफलता प्राप्त किया गया । तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  एसीपी डॉक्टर अतुल त्रिपाठी के नेतृत्व में सकुशल संपन्न हुआ डाला छठ पूजा
Jamuna college
Aditya