लखनऊ में फिल्म का झांसा देकर युवती से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

कानपुर निवासी एक युवती को फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर लखनऊ बुलाया गया, जहां उसके साथ गैंगरेप की दर्दनाक घटना घटी। तीन युवकों ने उसे पहले क्रिस्टल होटल में ले जाकर पीटा और फिर चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया। विरोध करने पर युवती के शरीर पर गंभीर चोटें आईं। आरोपी विपिन सिंह ने युवती को एक व्यक्ति से मिलवाया, जिसे उसने फिल्म डायरेक्टर बताया था। इस मुलाकात के बाद, रॉयल कंस्ट्रक्शन के दफ्तर में उसे धोखे से बुलाया गया, जिसके बाद उसे कार में ले जाया गया और वहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस ने विपिन सिंह और विनाम सिंह नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने क्रिस्टल होटल के CCTV फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है, ताकि इस मामले में और साक्ष्य जुटाए जा सकें। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

इसे भी पढ़े -  मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान