सरदार वल्लभभाई पटेल जी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

खबर को शेयर करे

महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र नमन करता है। ‘भारत रत्न’ सरदार पटेल ने न केवल स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि स्वतंत्र भारत की आंतरिक सुरक्षा और अखंडता के लिए अपने जीवन को समर्पित किया।

देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले सरदार पटेल का भारत के 562 रियासतों का विलय कर एक संगठित राष्ट्र का निर्माण करना उनके अद्वितीय नेतृत्व का परिचायक है। आज का ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ उनकी दूरदृष्टि और प्रयासों का प्रतिफल है। उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा और पुलिस सेवा जैसी संस्थाओं को मजबूती दी, जिससे भारत की सुरक्षा और विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ।

आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों और योगदान को स्मरण किया गया। सरदार पटेल का जीवन हमें यह सिखाता है कि किसी भी चुनौती को दृढ़ संकल्प और साहस के साथ पार किया जा सकता है। उनकी सोच और प्रयास आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे।

इसे भी पढ़े -  निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिक पूरी तन्मयता के साथ प्रशिक्षण ग्रहण कर अपने कार्य में दक्षता प्राप्त करे-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी
Shiv murti
Shiv murti