काशी के दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की विश्व प्रसिद्ध दैनिक आरती के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखा गया और उनके प्रति नमन किया गया।
वर्ष 2008 में स्वर्गीय मनमोहन सिंह दशाश्वमेध घाट पर आयोजित गंगा सेवा निधि की आरती में शामिल हुए थे। उस समय उन्होंने जल पुलिस से मां गंगा को नमन किया था, और प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय तथा श्रीधर पाण्डेय द्वारा मां गंगा का पूजन भी किया गया था। इस अवसर पर गंगा सेवा निधि के संस्थापक अध्यक्ष पंडित स्वर्गीय सतेंद्र मिश्र और संस्थापक सदस्य इंदु शेखर शर्मा ने उनका स्वागत किया था।
आज भी गंगा सेवा निधि परिवार स्वर्गीय मनमोहन सिंह जी को शत-शत नमन करता है और मां गंगा से उनके आत्म की शांति की प्रार्थना करता है। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।
इस श्रद्धांजलि के दौरान 1001 दीपों से श्रद्धा अर्पित की गई, जो इस महत्वपूर्ण आयोजन की भव्यता को और बढ़ा गए।