RS Shivmurti

देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे का ट्रायल शुरु

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

यातायात को नई दिशा देने की तैयारी

RS Shivmurti

वाराणसी – देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे का ट्रायल रन शुरू हो गया है, जिससे शहर के यातायात को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है। इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। गुरुवार को सिगरा क्षेत्र में रोपवे ट्राली की आवाजाही देखने के लिए लोग उत्सुकता से इकट्ठा हो ट्राली को काफी देर तक निहारते रहे। पहले चरण में तीन प्रमुख स्टेशन बनाए गये हैं- पहला कैंट स्टेशन परिसर, दूसरा काशी विद्यापीठ और तीसरा रथयात्रा स्थित थियोसोफिकल सोसाइटी परिसर में है। स्टेशन और टावरों के निर्माण में 1200 से अधिक मजदूर दिन-रात काम कर रहे हैं। भारत माता मंदिर परिसर में काम तेजी से जारी है। यहां पहला फ्लोर कोर्स पूरा हो चुका है, जबकि ऊपरी निर्माण कार्य चल रहा है। पाइल कैपिंग का काम पूरा हो गया है। वहीं, रथयात्रा स्टेशन पर पाइलिंग और पहले फ्लोर कोर्स का कार्य पूरा हो चुका है। कार्यदायी संस्था के अभियंताओं के मुताबिक, विद्यापीठ और रथयात्रा स्टेशन में पहले चरण का कार्य मार्च तक पूरा होने की संभावना है। फरवरी में भी ट्रायल रन की टेस्टिंग जारी रहेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि रोपवे संचालन से वाराणसी के यातायात की भीड़भाड़ कम होगी और यात्रियों को नया व आधुनिक परिवहन माध्यम मिलेगा। रोप-वे स्टेशन से जुड़े पहले चरण का काम मार्च 2025 तक पूरा किया जाना है। इसके तहत कार्य को युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। रात में रास्ता बंद करके काम कराया जा रहा है। रोप-वे के बनने के बाद कैंट रेलवे स्टेशन से विश्वनाथ मंदिर और दशाश्वमेध घाट जाना आसान हो जाएगा। निर्माण कार्य की नियमित निगरानी की जा रही है। रोप-वे के गंडोला को दशाश्वमेध प्लाजा पर लोगों को देखने के लिए रखा गया है। एनएचएमएल के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखकर सभी कार्य किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  कार्तिक पूर्णिमा पर मूलगंध कुटी विहार के 93 वे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ समापन
Jamuna college
Aditya