
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है। बुधवार को बरेका खेल मैदान में बने तीन हेलीपैडों में से एक पर वायुसेना का हेलीकॉप्टर उतरा। हेलीकॉप्टर से उतरे सैन्यकर्मियों ने आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया और सिनेमाहाल भवन की छत पर दिशासूचक यंत्र (नेविगेशन उपकरण) स्थापित किया। इस दौरान सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधों की भी जांच की गई। हेलीपैड के पास एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैयार खड़ी रहीं ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और अंतिम तैयारियों की समीक्षा की।
