RS Shivmurti

रामनगर में देशी शराब ठेका खोलने को लेकर जबरदस्त विरोध

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

स्कूली बच्चों, महिलाओं एवं पार्षद ने ताला लगाकर किया धरना प्रदर्शन
रामनगर (वाराणसी)। स्थानीय चौक – साहित्य नाका मार्ग पर, कवि टोला क्षेत्र में स्व, इंदिरा गांधी कंपोजिट विद्यालय की बाउंड्री से सटे नया देशी शराब ठेका की दुकान खुलने का क्षेत्रीय लोगों ने जबरदस्त विरोध किया है। मंगलवार को सुबह 10:00 बजे क्षेत्रीय महिलाओं, नागरिकों एवं स्कूली बच्चों ने देशी शराब ठेका की दुकान खोले जाने का विरोध करते हुए दुकान के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद मनोज यादव तथा क्षेत्रीय महिलाओं ने विरोध जताते हुए दुकान में ताला लगाकर ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि बच्चों का स्कूल और हनुमान मंदिर के समीप देशी शराब ठेका की दुकान किसी कीमत पर नहीं खोलने दिया जाएगा। बता दे यह देशी शराब ठेका पहले साहित्य नाका मोड पर स्थित था। किसी विवाद के चलते यह शराब का ठेका वहां से स्थानांतरित होकर कवि टोला क्षेत्र के एक मकान में शिफ्ट हो रहा था। नागरिकों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। लोग मानने को तैयार नहीं थे कस्बा इंचार्ज अमीर बहादुर सिंह ने ठेका यहां से हटवाने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस संबंध में इंदिरा गांधी कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक सक्सेना ने स्थानीय थाना रामनगर में एक एप्लीकेशन दिया। जिसमें कहा गया कि यहां से देशी शराब का ठेका को तत्काल हटाया जाए। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने आबकारी अधिकारियों को इस मामले से अवगत करा दिया है। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मनोज यादव, विशाल जायसवाल, संतोष शर्मा, मोलू, पिंटू जायसवाल ,विशाल गुप्ता, रेखा गुप्ता, अंकुर जायसवाल ,रेखा जायसवाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  रोहनिया विधायक ने प्रधानमंत्री आदर्श गांव का किया निरीक्षण
Jamuna college
Aditya