तेज बारिश में कपसेठी गांव में ट्रांसफार्मर,खंभे पर गिरा पेड़,बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप

खबर को शेयर करे

खंभा और ट्रांसफार्मर दोनों टूटकर गिरे,गांव में छाया अंधेरा

वाराणसी जिले के सेवापुरी विकास खंड थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कपसेठी गांव में रविवार को तेज हवा और बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया।जहां गांव के पास एक पुराना और विशाल पेड़ तेज हवा में उखड़कर सीधे बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर पर जा गिरा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सीमेंट का खंभा भी टूटकर जमीन पर आ गिरा और ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के तुरंत बाद बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई,जिससे गांव के एक हिस्सा की बिजली बाधित हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, अचानक तेज धमाके के साथ पेड़ और बिजली के उपकरण गिरते ही चिंगारियां निकलने लगीं। लोगों में डर का माहौल बन गया। गनीमत रही कि वहां उस वक्त कोई मौजूद नहीं था,वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

वही बिजली गुल होने से ग्रामीणों को भीषण गर्मी और उमस के बीच दिन गुजरना पड़ा,पंखे-कूलर सब बंद हो गए और मोबाइल चार्ज न हो पाने से संचार भी प्रभावित हुआ। पानी की मोटरें बंद होने से अधिकांश घरों में पीने का पानी तक नहीं रहा।
हादसे के बाद गिरे पेड़, तार और ट्रांसफार्मर के हिस्सों के कारण रास्ता भी बाधित हो गया। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को निकलने में परेशानी हुई। कई घरों की बिजली के तार खींचकर टूट गए हैं, जिससे व्यक्तिगत नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष बने अमित पाण्डेय, प्रखर शुक्ला कोषाध्यक्ष नियुक्त
Shiv murti
Shiv murti