RS Shivmurti

वाराणसी से अयोध्या की यात्रा होगी सुगम

खबर को शेयर करे

परिवहन निगम ने तैयार किया प्लान, प्रत्येक घंटे AC बसों को किया जाएगा संचालन
~~~~~
वाराणसी से अयोध्या तक की यात्रा और सुगम होने जा रही हैं। इसको लेकर परिवहन निगम ने प्लान तैयार किया हैं। इस प्लान के धरातल पर आने के बाद वाराणसी और अयोध्या में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। इसको लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन की तरफ से प्रत्येक आधे घंटे में वाराणसी से अयोध्या के बीच बसों के संचालन किए जाने की तैयारी है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही प्रत्येक घंटे बनारस से अयोध्या के लिए AC बसों को संचालित किया जाएगा।
वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक प्रबंधक गौरव वर्मा ने कहा कि अयोध्या और वाराणसी बड़ी ही तेजी से टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित हुआ है। इसको देखते हुए वाराणसी से अयोध्या के बीच यात्रियों की सुगमता को लेकर प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्लान के तहत प्रत्येक एक घंटे के अंतराल पर AC बसों के संचालन और प्रत्येक आधे घंटे के अंतराल पर नॉर्मल बस का संचालन करवाए जाने की तैयारी है। वाराणसी से सुल्तानपुर रूट से होते हुए अयोध्या या फिर वाराणसी- जौनपुर के शाहगंज रूट से होते हुए अयोध्या के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। परिवहन खर्च भी निजी बसों की अपेक्षा बहुत कम होगा।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  अमित शाह ने किया चुनाव प्रचार
Jamuna college
Aditya