RS Shivmurti

ट्रांसपोर्ट नगर योजना रेन वाटर के लिए बनेगा रिवर्ज तालाब

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

दिनांक 01/01/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं बीएचयू आईआईटी की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। रेन वाटर को एकत्र करने के लिए रिजर्व तालाब का निर्माण कराया जाए। परियोजना के अंतर्गत अंकित त्रिकोणीय हरित पट्टी के रूप में ग्रीन बेल्ट एरिया में रिजर्ब तालाब बनाये जाने हेतु टीम द्वारा कार्य प्रारम्भ कराये जाने हेतु सुझाव दिया गया। इसमें प्लाटों के पीछे 350 किलोलीटर के 20 मी हाइट पर 2 जिंक एल्युमिनियम टैंक बनाए जाने हेतु सुझाव रखा गया। 350 केएल का एसटीपी के समीप 20 मीटर हाइट पर ओवरहेड टैंक का सुझाव रखा गया। जिससे कि बारिश एवं स्टोर्म वाटर का पानी तालाब में एकत्रित किया जा सके। इससे वाटर लेवल रिचार्ज होगा। निरीक्षण के दौरान टीम से अनुरोध किया गया की योजना में सड़क नाली वाटर लाइन एवं अन्य समस्त कार्य हेतु प्लानिंग डिजाइन शीघ्र अति शीघ्र प्राधिकरण को उपलब्ध कराया जाए जिससे कि स्थल पर निर्माण कार्य में गति लाई जा सके। बीएचयू आईआईटी टीम द्वारा बेंच मार्क बनाने के लिए निर्देशित किया गया तथा ओवरहेड टैंक में डिजाइन के लिए मिट्टी की बेयरिंग कैपेसिटी
टेस्ट कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे ओवरहेड टैंक का डिजाइन दिया जा सके। टीपी नगर योजना के प्रवेश द्वार के समीप रोड वाइंडिंग एरिया में लैंडस्कैपिंग एवं ग्रीनरी विकसित किए जाने के लिए डेवलपर्स डीके कंस्ट्रक्शन को स्थल पर बुलाकर निर्देश दिया गयाl स्थल पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण प्राधिकरण द्वारा कराया जाना है एवं लैंड स्केपिंग मिट्टी भराई का कार्य बिल्डर डी०के० कन्ट्रक्शन द्वारा कराया जायेगाl

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ,राष्ट्रीय बजरंग दल काशी महानगर की योजना बैठक अस्सी स्थित श्री रामानुजकोट प्रांगण में संपन्न हुआ

निरीक्षण के दौरान प्रोफेसर मॉडल हेड,आईआईटी बीएचयू प्रोफेसर बिंद कुमार सिंह, प्रोफेसर पीके सिंह, अधीक्षण अभियंता अजय पवार, अधिशासी अभियंता सत्य प्रकाश वर्मा, सहायक अभियंता देवेश राम, अवर अभियंता संजय गुप्ता, गोविंद श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Jamuna college
Aditya