magbo system

चंदौली पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस जारी, कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र

चंदौली: जिले की कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चला दी है। मंगलवार को जारी की गई दो तबादला सूची में कई निरीक्षक, उप निरीक्षक और चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया गया है।

प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:

विजय बहादुर सिंह: प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना से बनाए गए मीडिया सेल प्रभारी एवं जनसंपर्क अधिकारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय।

दयाराम गौतम: थाना कंदवा से स्थानांतरित होकर बने थाना चकरघट्टा के प्रभारी निरीक्षक।

हरिनारायण पटेल: थाना सकलडीहा से स्थानांतरित होकर पहुंचे थाना साहबगंज।

प्रियंका पटेल: पुलिस कार्यालय से भेजी गईं थाना कंदवा।

अर्जुन सिंह: शहाबगंज से बनाए गए थाना चकिया के नए प्रभारी।

अतुल कुमार प्रजापति: चकिया कोतवाली से स्थानांतरित होकर बनाए गए थाना सकलडीहा के प्रभारी।

धर्मदेव सिंह: थाना सकलडीहा से भेजे गए चौकी प्रभारी दुलहीपुर, मुगलसराय।

तरुण कश्यप: चौकी दुलहीपुर से बने चौकी प्रभारी चंद्रप्रभा, नौगढ़।

अमित कुमार सिंह: चंद्रप्रभा से हुए स्थानांतरित, अब चौकी प्रभारी मारूफपुर, बलुआ।

सुभाष गौतम: पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर, मुगलसराय।

सतीश सिंह: औद्योगिक नगर से बने चौकी प्रभारी रामपुर भौरा, चकिया।

संतोष तिवारी: नवहीं थाना से बने प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा।

संजय ओझा: थाना मुगलसराय से बने चौकी प्रभारी नगवाघाट, धानापुर।

तरुण पांडेय: मारूफपुर से बने चौकी प्रभारी नवहीं थाना, चंदौली।

ओमप्रकाश सिंह: पुलिस लाइन से भेजे गए न्यायालय सुरक्षा में।

एसपी का सख्त निर्देश: जल्द ग्रहण करें कार्यभार

एसपी आदित्य लांग्हे ने निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी अपने नवीन कार्यस्थल पर तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करें और अपने विभागीय कार्यों को पूरी जिम्मेदारी और सक्रियता के साथ संचालित करें।

अर्जुन सिंह को अच्छे कार्यों का इनाम

शहाबगंज: उप निरीक्षक अर्जुन सिंह का तबादला शहाबगंज थाना से चकिया कोतवाली बतौर प्रभारी किया गया है। अर्जुन सिंह का यह तबादला उनके अच्छे कार्यों और तेज तर्रार छवि के कारण माना जा रहा है। वाराणसी से लेकर चंदौली तक के अपने सेवाकाल में उन्होंने कई थानों और चौकियों में प्रभावशाली कार्य किया है। कम समय में उन्होंने एसपी का विश्वास हासिल कर लिया, और महज़ डेढ़ महीने में ही बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई।

अतुल कुमार प्रजापति को एक कोतवाली से दूसरी कोतवाली का कमांड

चकिया: लगभग डेढ़ साल से अधिक समय तक चकिया कोतवाली में प्रभारी रहे उप निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति का तबादला सकलडीहा कोतवाली कर दिया गया है। उनके स्थानांतरण के बाद स्थानीय स्तर पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

खबर को शेयर करे