RS Shivmurti

डॉ. वीरेंद्र स्वरूप कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में ट्रेनिंग समापन समारोह का आयोजन

खबर को शेयर करे

डॉ. वीरेंद्र स्वरूप कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मैकराबर्टगंज, कानपुर में ट्रेनिंग समापन समारोह का आयोजन हुआ। संस्था की निदेशिका गौरी सिंह गौर ने बताया कि हमारे कॉलेज और आईटी कंपनी एमआरएस टेक्नोलॉजी के बीच तीन साल का एमओयू हुआ है, जिसके तहत कंपनी के कुशल ट्रेनर्स सभी छात्र-छात्राओं को तकनीकी ट्रेनिंग देंगे और प्लेसमेंट व इंटर्नशिप में सहयोग करेंगे

RS Shivmurti

एमआरएस टेक्नोलॉजी के फाउंडर का प्रशिक्षण कार्यक्रम पर विशेष जोर

एमआरएस टेक्नोलॉजी के फाउंडर राजीव कुमार सिंह ने कहा कि उनकी कंपनी 2017 से विभिन्न कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों में इस तरह की ट्रेनिंग देती आ रही है। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप कॉलेज के साथ मिलकर काम करने में वे प्रतिबद्ध हैं और उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह कॉलेज प्लेसमेंट के क्षेत्र में टॉप पर रहेगा। समापन समारोह में 45 दिन चले ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और गिफ्ट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम समापन का संचालन श्रीमती श्रुति ने किया और कार्यक्रम में शिवम् सिंह मोहित श्रीवास्तव सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

शिवम तिवारी विक्कू

इसे भी पढ़े -  बाल दिवस पर Delhi Public School संस्थान चन्दौली में बच्चों ने प्रस्तुत किया संगीतमय नाट्य प्राध्वसन
Jamuna college
Aditya