चौरी-महराजगंज मार्ग पर बाइक सवार दो युवकों को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक यूपी बोर्ड परीक्षा का सेंटर देखकर लौट रहे थे।
थाना क्षेत्र के पकोड़ा निवासी आर्यन कन्नौजिया (18) और डीहकोईरान निवासी आर्यन मौर्य (19) भारती इंटर कॉलेज परसीपुर में हाईस्कूल के छात्र हैं। इनके विद्यालय के विद्यार्थियों के यूपी बोर्ड परीक्षा का सेंटर बरवा स्थित गणेश प्रसाद इंटर कॉलेज में गया है। दोनों युवकों ने अपना सेंटर देखने की योजना बनाई और बाइक से ही सेंटर देखने निकल पड़े।
दोनों सेंटर देखकर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही दोनों चौरी-महराजगंज मार्ग पर थाने के पास पहुंचे थे कि इस बीच सामने से आ रही एक तेज रफ्तार टक्कर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन-फानन में दोनों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने आर्यन कन्नौजिया को मृत घोषित कर दिया।
वहीं गंभीर रूप से घायल आर्यन मौर्य का उपचार चल रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने दो भाइयों में छोटा है घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर का चालक पुलिस के कब्जे में है।