वीडीए उपाध्यक्ष द्वारा कैंट स्टेशन पर वी०डी०ए० द्वारा प्रस्तावित स्कल्पचर स्थापना हेतु भ्रमण”

खबर को शेयर करे

आज दिनांक 28/04/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग एवं स्टेशन डायरेक्टर श्री अर्पित गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से कैंट रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया गया। भ्रमण का उद्देश्य स्टेशन परिसर में वी०डी०ए० द्वारा प्रस्तावित स्कल्पचर की स्थापना का अवलोकन करना था। प्लेटफॉर्म संख्या 9, प्लेटफॉर्म 4-5 एवं प्लेटफॉर्म 10-11 के बीच स्थित क्षेत्र, एंट्री गेट-1 एवं टिकट काउंटर के अंदर के भाग का भ्रमण किया गया। इन स्थलों पर कीर्ति स्तम्भ, स्टैंडिंग नंदी, वी फॉर वाराणसी, तथा स्तूपा जैसे स्कल्पचर की स्थापना का प्रस्ताव है।

इसे भी पढ़े -  रोहनिया विधायक ने बचपन डे केयर सेंटर व मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र का किया भूमि पूजन
Shiv murti
Shiv murti