RS Shivmurti

महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं के वाहनों से नहीं लिया जाएगा टोल टैक्स

खबर को शेयर करे

महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष राहत प्रदान की जा रही है। आगामी मेले की अवधि में 45 दिनों तक विभिन्न प्रमुख मार्गों पर श्रद्धालुओं के निजी और गैर-वाणिज्यिक वाहनों से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। इस छूट का लाभ चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल, मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल, कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल, और अयोध्या मार्ग पर मऊआइमा टोल पर मिलेगा।

RS Shivmurti

केवल उन भारी वाहनों से टोल लिया जाएगा जो वाणिज्यिक उद्देश्य से माल जैसे सरिया, सीमेंट, बालू, इलेक्ट्रॉनिक और अन्य सामान लेकर यात्रा करेंगे। इसके विपरीत, व्यक्तिगत उपयोग के सभी वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा, चाहे वे कामर्शियल श्रेणी में ही पंजीकृत हों। यह छूट महाकुंभ की पूरी अवधि तक लागू रहेगी ताकि श्रद्धालु बिना किसी वित्तीय बाधा के मेले में भाग ले सकें।

उल्लेखनीय है कि 2019 में हुए कुंभ मेला के दौरान भी इसी तरह की सुविधा दी गई थी। इस निर्णय से मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी और आने-जाने में आसानी होगी।

इसे भी पढ़े -  जैन समारोह को कल सीएम करेंगे संबोधित
Jamuna college
Aditya