प्रेमी संग मिलकर मिटा दिया अपना सुहाग.. पुलिस ने जीवन साथी और उसके आशिक सहित 4 क़ातिल पकडे

खबर को शेयर करे

UP : फ़िरोज़ाबाद में अवैध संबंधों में बाधक बने पति को उसी की 7 जन्मो साथ निभाने का वचन देने वाली जीवन संगिनी ने ही ठिकाने लगवा दिया। पुलिस ने पत्नि ज्ञानवती और उसके आशिक सहित 4 कातिलो को अरेस्ट कर लिया है।

क्या था मामला…
शनिवार को शनिदेव मंदिर के पास खेतों में एक युवक का शव पड़ा मिला था, जिसकी पहचान जोनी पुत्र सत्यप्रकाश निवासी सरजीवन नगर थाना रामगढ़ के रूप में हुई थी।मृतक की पत्नी ज्ञानवती देवी ने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वहीं, मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाया था।पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद आरोपी पत्नी ज्ञानवती, उसके प्रेमी जय सिंह यादव पुत्र लाखन सिंह निवासी जारखी थाना पचोखरा, योगेश पुत्र दयाशंकर और प्रांशु पुत्र राकेश निवासी मदावली थाना टूंडला को गिरफ्तार किया। इन लोगो ने ही हत्या की थी।

इसे भी पढ़े -  कुएं में उतराई मिली दो बहनों की लाशें
Shiv murti
Shiv murti