लोकापुर गांव में आयोजित जैविक किसान मेले में उमड़ी किसानो की भारी भीड़
बड़ागांव।नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने तथा किसानों को जैविक खेती के बारे में जागरूक करने हेतु पिंडरा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोकापुर स्थित हनुमान मंदिर के पास शनिवार को नमामि गंगे योजना के अंतर्गत कृषि विभाग वाराणसी तथा पोस्टर सर्टिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जैविक किसान मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजगरा विधायक टी राम तथा मंडल अध्यक्ष भाजपा धनंजय कुमार सरोज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। उसके उपरांत मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में विभिन्न ब्लॉक के एफपीओ द्वारा लगाए गए काशी जैविक उत्पाद स्टालों का अवलोकन कर सराहना किया।कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत पोस्टर सर्टिफिकेसंस प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण नागर ने पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने कहा कि निरोग रहने के लिए रासायनिक खेती का त्याग करके अब किसानों को मोटे अनाज तथा जैविक खेती को अपनाना होगा। सरस के प्रोजेक्ट मैनेजर तथा प्रवीण नागर तथा एडीओ कृषि राहुल यादव ने उपस्थित किसानों को बताया कि देसी गाय पालन, मिट्टी में जीवांश बढ़ाने, गो मूत्र व गोबर गुड़, चने का बेसन, जीवांश युक्त मिट्टी को मिलाकर जीवामृत घोल का प्रयोग, लाइन में फसलों की बुवाई करने, मिलवा खेती करने, बीज शोधन के लिए ट्राइकोडरमा का प्रयोग, देशी बीज का प्रयोग करने के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी दिया।कार्यक्रम का संचालन अर्पित सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन स्वामी शरण कुशवाहा ने की।किसान मेले में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश मिश्रा, कृषिविशेषज्ञ आनंद प्रकाश सिंह, प्रगतिशील जैविक किसान हरिशंकर सिंह, ओम प्रकाश पटेल, सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा डॉ मनोज कुमार सिंह, लोकगीत गायक फूलचंद राजभर सहित ब्लॉक स्तरीय कृषि विभाग के कर्मचारी एवं क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।