RS Shivmurti

जनसमस्या निस्तारण हेतु विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी दिनांक 20 दिसंबर 2023 दिन बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय, गुरुधाम में विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक लगातार जनसुनवाई कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया गया।

RS Shivmurti

आज की जनसुनवाई में जनपद के आसपास के जिलों से भी फरियादी पहुंचे। सौरभ श्रीवास्तव ने वहां के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया।

प्रार्थिनी पूजा राय द्वारा शिकायत की गई कि स्कूल प्रबन्धन द्वारा RTE के तहत प्रवेश पाए सभी बच्चों से 4000 ₹ की मांग की जा रही है, जिसकी कोई रसीद नही दी जा रही है। इस पर विधायक ने BSA वाराणसी को इस प्रकरण में अतिशीघ उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

नरिया गांधीनगर से आई प्रार्थिनी शीला देवी ने भू माफियाओं द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर संपत्ति के विक्रय का आरोप लगाया जिसपर विधायक द्वारा सम्बंधित अधिकारी को उचित कार्यवाही का निर्देश दिया गया।

जीवधिपुर क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा अवैध कारखानो से होने वाले धुएं व तेज चलने वाली मशीनों के ध्वनि प्रदूषण से अत्यंत परेशान होने की शिकायत की गई। जिसमें कहा गया कि इससे इस क्षेत्र में रहने वाले बच्चों के शिक्षा और स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। बुजुर्ग भी प्रदूषण और शोर से परेशान है। इस प्रकरण पर विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस समस्या का शीघ्रताशीघ्र निवारण करें।

जनसुनवाई में विधायक सौरभ के साथ सहयोग के लिए उपस्थित थे भाजपा के सोशल मीडिया संयोजक कुशाग्र श्रीवास्तव, ऋतिक मिश्रा व अन्य।

इसे भी पढ़े -  चंदौली के सैयदराजा में विधायक की कड़ी चेतावनी: पंप कैनाल पूरी क्षमता से चलाने का निर्देश
Jamuna college
Aditya