RS Shivmurti

जनसमस्या निस्तारण हेतु विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने की शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई

खबर को शेयर करे

RS Shivmurti

प्रत्येक शुक्रवार की भांति आज दिनांक 23 अगस्त 2024 को शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय में विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा जनसुनवाई कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया गया।

विधानसभा कार्यालय में विधायक सौरभ द्वारा प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगातार जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न तरह की समस्याओं जैसे पानी, सीवर, बिजली, सड़क, भूमि अधिग्रहण, भूमि विवाद, चिकित्सा आदि के निस्तारण हेतु विधायक द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

शिवाला से आये प्रार्थी श्री बुधु लाल द्वारा बताया गया कि आयुष्यमान कार्ड की वजह से उनका मुख्यमंत्री राहतकोष से सहायता निरस्त कर दिया गया है जबकि उनके रोग की चिकित्सा आयुष्यमान द्वारा आच्छादित नही है। जिसपर विधायक द्वारा तत्काल मुख्यमंत्री कार्यालय को समस्या से अवगत कराते हुए निवेदन किया कि प्रार्थी की दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से चिकित्सीय सहायता जारी करें जिससे प्रार्थी अपनी समुचित चिकित्सा करा सके।

सुंदरपुर से आयी प्रार्थिनी बबिता सिंह द्वारा बताया गया कि उनका राशन कार्ड नही होने के कारण उनको समस्या हो रही है। जिसपर विधायक द्वारा तत्काल समाज कल्याण अधिकारी, वाराणसी को उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में विधायक सौरभ के साथ सहयोग के लिए उपस्थित थे सोशल मीडिया संयोजक कुशाग्र श्रीवास्तव, वैभव मिश्रा व अन्य।

इसे भी पढ़े -  एमएलसी ने जिला कारागार का लिया जायजा, देखी सुविधाएं
Jamuna college
Aditya