प्रत्येक शुक्रवार की भांति आज दिनांक 9 अगस्त 2024 को शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय में विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा जनसुनवाई कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया गया।
विधानसभा कार्यालय में विधायक सौरभ द्वारा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लगातार जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न तरह की समस्याओं जैसे पानी, सीवर, बिजली, सड़क, भूमि अधिग्रहण, भूमि विवाद, चिकित्सा आदि के निस्तारण हेतु विधायक द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बजरडीहा से आयी प्रार्थिनी श्रीमती लालती द्वारा बताया गया कि उनकी गली खराब होने के कारण आने जाने में बुजुर्गों को समस्या होती है। जिसपर विधायक द्वारा तत्काल इस गली निर्माण को विधायक निधि प्रस्ताव में ले लिया गया।
महामना नगर कॉलोनी से आये कॉलोनीवासियों द्वारा बताया गया कि उनके पार्क नंबर 2 पर अनाधिकृत लोगों द्वारा पार्क का सौंदर्यीकरण नही होने दिया जा रहा है। जिसपर विधायक द्वारा तत्काल नगर आयुक्त, वाराणसी को जांच कर उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में विधायक सौरभ के साथ सहयोग के लिए उपस्थित थे अभिषेक व अन्य।
👇🏼👇🏼