RS Shivmurti

निरोग रहने के लिए अब किसानों को जैविक खेती अपनाना होगा-अदिति पटेल विधायक प्रतिनिधि

खबर को शेयर करे

जैविक किसान मेला में किसानों ने देखा प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि के जारी 18वीं किस्त का लाइव प्रसारण

RS Shivmurti

मिर्जामुराद।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के प्रतापपुर शीतला माता मंदिर के पास में शनिवार को नमामि गंगे योजना के अंतर्गत कृषि विभाग वाराणसी तथा इकोवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में जैविक किसान मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू के प्रतिनिधि अदिति पटेल तथा विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन सुरेंद्र सिंह यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया। मेले में काशी जैविक उत्पाद द्वारा लगाए गए जैविक उत्पाद स्टालों का अतिथियों ने अवलोकन किया। मेले में आए हुए किसानों ने प्रधानमंत्री जी द्वारा किसान सम्मान निधि के 18 वीं किस्त को किसानों के खाते में भेजने की लाइव प्रसारण को देखा।कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत ईकोवा संस्था के प्रोजेक्ट हेड संदीप तेवतिया द्वारा अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल ने कहा कि निरोग रहने के लिए रासायनिक खेती का त्याग करके अब किसानों को जैविक खेती अपनाना होगा।पूर्व एडीओ कृषि श्री राम ने, देसी गाय पालन,मिट्टी में जीवांश बढ़ाने,गो मूत्र व गोबर गुड़,चने का बेसन,जीवांश युक्त मिट्टी को मिलाकर जीवामृत घोल का प्रयोग, लाइन में फसलों की बुवाई करने,मिलवा खेती करने, बीज शोधन के लिए ट्राइकोडरमा का प्रयोग, देशी बीज का प्रयोग करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार सिंह ने की धन्यवाद ज्ञापन अश्विनी कुमार सिंह एडीओ एजी ने किया। मेले में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान अभिमन्यु, वीरेंद्र पहलवान, रामविलास पटेल, किशोरी सेठ, कमलेश सिंह ,रामचंद्र पटेल, बसंतपुर पटेल, लालजी मौर्य ,राधेश्याम पटेल, मुकेश कुमार, राजकुमार,अनिल कुमार, पूनम प्रजापति,राजेश यादव ,प्रमोद माथुर, ऋषिकेश सहित समूह के सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  अपर जिलाधिकारी ने सकुशल व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रो का किया निरीक्षण
Jamuna college
Aditya