गांव से लेकर चट्टी चौराहों और बाजारों में लोगो से मिलकर जन सभा में आने का दिया निमंत्रण
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के सेवापुरी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा बनौली में आगामी दो अगस्त को होने वाले जनसभा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने पूरी ताकत झोंक दी है।जहाँ सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी तथा योगी मोदी जिंदाबाद के नारा लगाते हुए लोगो से सभा को सफल बनाने के लिए अपील की और गांव-गांव चट्टी चौराहों और बाजारों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में आने का लोगो से अपील करते हुए लोगो को निमंत्रण दिया।ताकि होने वाले जनसभा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोग सभा में पहुँच सके।
वही उत्तर प्रदेश सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि कल दो अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनसभा सेवापुरी क्षेत्र के बनौली गांव होना है।जिसको लेकर हम कार्यकर्ताओं के साथ गांव,चट्टी चौराहों और बाजार में लोगों से मिल रहे हैं।और उनसे अपील करते हुए उन्हें निमंत्रण दे रहे हैं।जहाँ आगामी दो अगस्त को होने वाले जनसभा कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग पहुँचे।और प्रधानमंत्री के बिचारो को सुने।
हम कार्यकर्ताओं के साथ लगातार कार्यक्रम स्थल के आस पास के लगभग 100 गांवों में लोगो से मिलते आ रहे हैं।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरबिंद पटेल,नाहर राजभर,पांचू राजभर,सुरेश यादव कमलेश कुमार,सहित सैकड़ो लोग कार्यक्रम को लेकर लोगो से जन संपर्क किया।

