RS Shivmurti

श्रद्धालुओं का काशी यात्रा को सुरक्षित एवं सुगम बनाने हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्रधिकरण द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित कराया गया हैं

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

जनपद के प्रमुख स्थानों जहाँ अत्यधिक संख्या में भीड़ आ रही है वहां पर्याप्त संख्या में एम्बुलेन्स सहित
मेडिकल टीम तैनात किया गया है

RS Shivmurti

श्रद्धालुओं के सहयोग व जानकारी हेतु 24X7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 0542-22970111 हैं

श्रद्धालुओं के विश्राम हेतु जनपद में लगभग 40 होल्डिंग ऐरिया स्थापित किया गया है

जहॉ पर्याप्त संख्या में गद्दे, रजाई, पेयजल, प्राकाश, शौचालय, मोबाइल टॉयलेट आदि की व्यवस्था की गयी

   वाराणसी। महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत भारी संख्या में श्रद्धालु जनपद वाराणसी भी आ रहे हैं। श्रद्धालुओं का काशी यात्रा को सुरक्षित एवं सुगम बनाने हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्रधिकरण द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित कराया गया हैं। 
    जनपद वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं को सम्भावित दुर्घटना/आपदा से सुरक्षा, बचाव तथा रोकथाम के उद्देश्य से समुचित व्यवस्था के साथ ही 

समय-समय पर आम-जनमानस को महाकुम्भ के दृष्टिगत यात्रियों हेतु एडवाइजरी भी जारी की गई हैं।
जनपद के प्रमुख स्थानों जहाँ अत्यधिक संख्या में भीड़ आ रही है वहां पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीम यथा एम्बुलेन्स सहित तैनात किया गया है। अग्निकाण्ड जैसे आपदा से निपटने हेतु अग्निशमन विभाग को एलर्ट मोड में रखा गया है। श्रद्धालुओं के सहयोग व जानकारी हेतु 24X7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 0542-22970111 हैं।श्रद्धालुओं के विश्राम हेतु जनपद में लगभग 40 होल्डिंग ऐरिया स्थापित किया गया है, जहॉ पर्याप्त संख्या में गद्दे, रजाई, पेयजल, प्राकाश, शौचालय, मोबाइल टॉयलेट आदि की व्यवस्था की गयी है तथा प्रत्येक होल्डिंग ऐरिया में नोडल अधिकारी के साथ-साथ सफाईकर्मियों को भी तैनात किया गया है। जनपद के स्वयं सेवी संगठनों को प्रेरित कर होल्डिंग ऐरिया में श्रद्धालुओं को लंच पैकेट का वितरण कराया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जनपद में पूर्व से स्थापित किये गये शौचालयों को जगह-जगर होडिंग पर मानचित्र के माध्यम से प्रर्दशित कराया गया है।श्रद्धालुओं हेतु स्थापित किये गये होल्डिंग ऐरिया तक पहुँचने हेतु मानचित्र जनपद के प्रमुख बाजारों यथा
चौराहों आदि स्थानो पर होंडिंग के माध्यम से प्रर्दशित किया गया है। श्रद्धालुओं के सहयोग हेतु जनपद में आपदा मित्र व नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवक आदि को तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एनडीआरएफ व जल पुलिस को घाटों पर तैनात किया गया। उक्त के अतिरिक्त इनके द्वारा नदी में भी लगातार रैकी करते हुए सतत निगरानी रखी जा रही है।

इसे भी पढ़े -  वर्ल्ड वेजिटेबल सेंटर, ताइवान के वैज्ञानिक पहुंचे आईआईवीआर
Jamuna college
Aditya