magbo system

Sanjay Singhy

कड़ाके की ठंड व शीतलहर से राहत पाने हेतु उप जिलाधिकारी राजातालाब ने जलवाया अलाव व कंबल वितरण

राजातालाब।कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर से राहत पाने हेतु जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देशानुसार राजातालाब उप जिलाधिकारी शांतुन कुमार सिनसिनवार ने राजस्व विभाग के लेखपाल द्वारा राजातालाब तहसील क्षेत्र के वीरभानपुर,राजातालाब,जख्खिनी,मोहनसराय,गोविंदपुर,कोरउत,मिसिरपुर, राजातालाब तहसील परिसर, हरसोस,कुरौना,अकेलवा,गौर मधुकर शाहपुर, ठठरा,भोरकला,रामेश्वर, नहवानीपुर,कपसेठी,गोराई, कालिका बाजार,सिरिहिरा,जंसा इत्यादि विभिन्न गांव तथा बाजार के चट्टी चौराहे तथा बस स्टैंड,रेलवे स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक भीड़भाड़ होने वाले स्थान पर रोज क्षेत्रीय लेखपालों की देखरेख में अलाव जलाया जा रहा है। उप जिलाधिकारी राजातालाब ने बताया कि उक्त सभी स्थानों पर प्रतिदिन अलाव जलाने की फोटो को गवर्नमेंट के वेबसाइट पर अपलोड करने हेतु तहसील क्षेत्र के सभी लेखपालों को निर्देशित किया। इसके अलावा तहसील क्षेत्र में असहाय जरूरतमंदों को ठंड से राहत पाने हेतु कंबल वितरण भी किया जा रहा है।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment