magbo system

खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि, जागरूकता हेतु सैयदराजा चन्दौली के प्रांगण में खेल अनुदेशकों के माध्यम से करायी गई

चन्दौली-खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि, जागरूकता, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं मानसिक विकास हेतु उत्तर प्रदेश गामीण खेल लीग के तत्वाधान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद चन्दौली के सौजन्य से वित्तीय वर्ष-2024-25 में दो दिवसीय विकास खण्ड-बरहनी की खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता 08-खेल विधाओं यथा-एथलेटिक्स, कबडडी, वालीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन जूडो एवं बैडमिन्टन में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग में महिला/बालिका, पुरुष/बालक श्रेणी में दिनांक 26 व 27 दिसम्बर, 2024 को स्थान-नेशनल इण्टर कालेज, सैयदराजा चन्दौली के प्रांगण में खेल अनुदेशकों के माध्यम से करायी गई।

खेल प्रतियोगिता का संचालन रजनीश कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, वि०ख० बरहनी द्वारा किया गया। दिनांक 26 दिसम्बर, 2024 को प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य मा० आशीष सिंह एवं श्री चन्द्रमान उपाध्याय खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण दिप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्जन कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा आगन्तुक खिलाड़ियों को अपनी-अपनी विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें तथा विकास खण्ड व जनपद का नाम उज्ज्वल करनें की शुभकामना दी गयी। प्रतियोगिता का समापन युवा नेता शंशाक पाण्डेय द्वारा विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र व मेडल देकर किया गया। इस अवसर पर श्वेतांक मिश्रा, अनिश सिंह, राजन कुमार यादव, राहुल कुमार वर्मा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी प्रेमचन्द्र, भारत भूषण सिंह, आकाश मौर्या, अजय कुमार ऋषि कुमार, संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार यादव, रमेश कुमार, अरिवर्धन यादव, अरूण कुमार यादव, जैसल प्रेमशंकर, उमापति गौतम, विनोद यादव, रामनगीना, आशीष कुमार, राजेश यादव, मिथिलेश, देवचन्द्र जयकेश, गुलाब, आदि लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग 100 व 800 मी० दौड़ अक्षय प्रथम, लम्बीकूद अभिषेक केशरी प्रथम, ऊँचीकूद में अजीत प्रथम, वॉलीबाल ग्राम पंचायत-मरूई प्रथम, फुटबाल में बगही प्रथम, भारोत्तोलन 48 के०जी० सत्येन्द्र चौहान प्रथम, 61 के0जी मनीष यादव प्रथम, बालिका वर्ग 100 मी० दौड़ खुशी कुमारी प्रथम, 800 मी० दौड़, लम्बीकूद, गोलाप्रक्षेप महिमा प्रथम, वैडमिन्टन शिवागीं सिंह प्रथम, जूनियर बालक वर्ग 100 व 200 मी० दोड़ पंकज प्रथम, चक्का प्रक्षेप सुर्याशं प्रथम, भाला प्रक्षेप उत्कर्ष प्रथम, कबड्‌डी ग्राम पंचायत-दैथा प्रथम, वॉलीबाल सोगाई प्रथम, फुटबाल जेवरी प्रथम, बालिका वर्ग 100, 200 व 400 मी० दौड अन्तिमा प्रथम, सीनियर बालक वर्ग कबड्डी पचखरी प्रथम, वॉलीबाल जलालपुर, प्रथम, फुटबाल नेवादा प्रथम, वैडमिन्टन फैजान अंसारी प्रथम, कुश्ती 57 के०जी० अमित प्रथम, 65 के०जी० विशाल प्रथम, 70 के०जी० विपिन प्रथम, बालिका वर्ग 100, 800 मी० दौड़ प्रियां, ऊँचीकूद सविता प्रथम, गोला प्रक्षेप खुशी प्रथम, कबड्‌डी काजीपुर प्रथम, वॉलीबाल बरहनी प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

खबर को शेयर करे