magbo system

रांग साइड रोकने के लिए वाराणसी की सड़कों पर लगा टायर किलर

वाराणसी: रांग साइड चलने वाले वाहनों पर नकेल कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। शहर में पहली बार सड़कों पर टायर किलर लगाए गए हैं, जो रांग साइड जाने की कोशिश करने वाले वाहनों के टायर फोड़ देंगे।

यह व्यवस्था सबसे पहले फुलवरिया-लहरतारा ओवरब्रिज तिराहे पर की गई है। यहां पर यू टर्न की मनाही है और बोर्ड भी लगा है लेकिन यहां से अक्सरवाहन चालक दाहिने मुड़कर बौलिया तिराहे की तरफ रांग साइड में जाते थे, जिससे ओवरब्रिज पर आए दिन जाम लगता था। अब प्रयोग के तौर पर टायर किलर (टायर ब्रस्टर) लगाए गए हैं।

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई कट भी बंद कराए गए हैं, जो अब तक वाहनों की गति और ट्रैफिक फ्लो में बाधा बनते थे।

खबर को शेयर करे