RS Shivmurti

प्रतापगढ़ में श्रीमद् भागवत कथा के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध, भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी क्षेत्र के रामपुर खागल में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। यह कथा देश के प्रसिद्ध संत श्री रामभद्राचार्य के मुखारविंद से संगीतमय शैली में प्रस्तुत की जा रही है। जिले की यह सबसे बड़ी भागवत कथा मानी जा रही है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

RS Shivmurti

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। एडिशनल एसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रखी है, और श्रद्धालुओं के सुचारू आवागमन एवं सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा, एडीएम एवं सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी भी व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।

कथा स्थल पर धीरेंद्र शास्त्री महाराज के आगमन की संभावना के चलते जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद और सतर्क है। भारी संख्या में श्रद्धालु इस कथा में भाग ले रहे हैं और आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं के आवागमन में सहूलियत के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।

इसे भी पढ़े -  मकर संक्रांति पर संगम में उमड़ा जनसैलाब
Jamuna college
Aditya