
प्रयागराज में आगामी माघ मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए करीब 10 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की जा रही है। पुलिस फोर्स कई चरणों में मेला क्षेत्र में पहुंच चुकी है, जबकि 20 दिसंबर तक पूरी सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

माघ मेले की सुरक्षा में वरिष्ठ अधिकारियों की भी बड़ी भूमिका रहेगी। मेला क्षेत्र में 7 अपर पुलिस अधीक्षक और 15 डिप्टी एसपी तैनात किए जाएंगे। इनके साथ 50 इंस्पेक्टर और 400 से अधिक सब इंस्पेक्टर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसके अलावा ढाई हजार से ज्यादा हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल मेले की निगरानी करेंगे।
भीड़ नियंत्रण और आपदा प्रबंधन के लिए 1500 से अधिक होमगार्ड और 17 कंपनी पीएसी को भी लगाया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए एनएसजी, एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें भी मेले में तैनात रहेंगी। मेला क्षेत्र पर एटीएस कमांडो की कड़ी निगरानी रहेगी।
इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को श्रद्धालुओं से बेहतर व्यवहार के लिए सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग भी दी जा रही है, ताकि माघ मेला सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।