RS Shivmurti

ओबरा एसडीएम को ज्ञापन के माध्यम से टेलगुड़वा से कोन जाने वाली रास्ता को खनिज निधि विभाग से सड़क को निर्माण कराने की मांग की – आनंद पटेल दयालु

खबर को शेयर करे

सोनभद्र – अपना दल एस युवा मंच के आनन्द पटेल दयालु ने क्षेत्र की समस्या को लेकर आवाज़ बुलंद की है। ओबरा उप जिलाधिकारी को तेलुगूडुआ से लेकर कोन तक खराब रोड बनवाने को लेकर ज्ञापन दिया है। आनंद पटेल दयालु ने एसडीएम को अवगत कराते हुए बताया कि तेलुगूडुआ से लेकर कोन तक की रोड बहुत खराब है। जिसे जिला खनिज निधि से बनवाना जनहित में होगा।

RS Shivmurti

दयालु ने बताया कि जिला खनिज निधि में हमारे जिले के पत्थर और बालू का लगभग अरबों रुपए रखा हुआ है। रोड क्षेत्र में एक बड़ी आबादी निवास करती है। जिसपर रोजाना हजारों छोटी-बड़ी वाहनों का आगमन होता है और वर्षों रोड खराब होने से यहां के रहवासी अपने आपको ठगा महसूस करते है और कहते है कि हमारे क्षेत्र से बालू- पत्थर निकलता है लेकिन चलने के लिए अच्छी रोड भी नहीं, यह बहुत ही चिंताजनक विषय है। जबकि अन्य जिलों की सड़कें एकदम चमकती रहती है। वर्षों खराब रोड न बनने से सरकार की छवि भी धूमिल होती है। क्षेत्र में निवास करने वाले लाखों रहवासियों के लिए रोड की गंभीर विषयों पर तत्काल निर्णय लेना जनहित में होगा।

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) सोनभद्र

इसे भी पढ़े -  कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में राहुल, प्रियंका और राज बब्बर:
Jamuna college
Aditya