RS Shivmurti

दिल्ली की कोचिंग सेंटर में हादसा: तीन UPSC छात्रों की मौत

खबर को शेयर करे

सोनाली पटवा. दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस एकेडमी में शनिवार रात दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। बारिश का पानी बेसमेंट में भर जाने से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे तीन UPSC छात्रों – दो छात्राओं और एक छात्र – की मौत हो गई।

RS Shivmurti

एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम ने कई घंटों तक चले बचाव कार्य के बाद तीनों के शव बरामद किए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शनिवार शाम को हुई तेज बारिश के दौरान पानी अचानक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुस गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि कई छात्रों को बचने का मौका नहीं मिला।

एक प्रत्यक्षदर्शी छात्र ने मीडिया को बताया कि पानी का बहाव इतना तेज था कि सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल हो गया था। केवल 2-3 मिनट के अंदर पूरे बेसमेंट में 10-12 फुट पानी भर गया। बचाव के लिए रस्सियां फेंकी गईं, लेकिन पानी इतना गंदा था कि कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। धीरे-धीरे बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन दुर्भाग्यवश तीन छात्रों की जान बचाई नहीं जा सकी।

इसे भी पढ़े -  लखनऊ: चित्रकूट की दुर्घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
Jamuna college
Aditya