33 वी उपकेंद्र नेवादा अंर्तगत अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में ओदार गांव में अभियान चलाकर तीन लाख साठ हजार राजस्व जमा कराया गया

खबर को शेयर करे

6 उपभोक्ताओं के यहाँ अनियमितता पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराया

सिंधौरा- 33 के वी उपकेंद्र नेवादा अंतर्गत हॉटस्पॉट एरिया ग्राम ओदार में अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार सिंह के निर्देशन में मेगा कांबिंग अभियान चलाया गया ।जिसमें 308 उपभोक्ताओं के परिसर चेक किए गए। 23 उपभोक्ताओं की भार वृद्धि (38 किलोवाट)की गई 4 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन एवं 38 उपभोक्ताओं का बकाया जमा न होने के कारण उनकी लाईन विच्छेदित की गई,कुल 3.6 लाख रुपए की राजस्व जमा कराया गया, मौके पर 27 उपभोक्ताओं के खराब मीटर बदले गए, छह उपभोक्ताओं के यहां अनियमितता पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। चेकिंग टीम में विजिलेंस टीम, अधिशासी अभियंता परीक्षण खंड महेंद्र मिश्रा, विद्युत वितरण खंड हरहुआ के समस्त उपखंड अधिकारी सियाराम , अभिजीत शाह,शुभम जैन, अखिलेश गुप्ता, सहायक अभियंता मीटर राजेश यादव, अवर अभियंता मीटर विशाल मिश्रा,अवर अभियंता विवेक मौर्य, लालबरत प्रजापति, गोविंद रवि, सर्वेश बिन्द, अशोक कुमार नागेंद्र कुमार, शिवबचन यादव, शिव शंकर टी जी 2 देवव्रत, शिवचंद, प्रेमचंद एवं लाइन स्टाफ उपस्थित रहे

इसे भी पढ़े -  पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के जयंती पर गरीब असहयों को कंबल वितरण
Shiv murti