Editor

डाफी के पास ट्रक पलटा, चालक समेत तीन घायल

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा के पास मंगलवार को अनियंत्रित ट्रक पलट गया। हादसे में चालक रोहित, सह चालक बंटी और हारून घायल हो गए। पुलिस ने सभी को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार, चालक को झपकी आने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा। बुलंदशहर के अहमदगढ़ निवासी रोहित, मेरठ के भवाना निलोदा निवासी बंटी और रामपुर के सेपनी निवासी हारुन तीनों दिल्ली से फर्नीचर लेकर कोलकाता रवाना हुए। डाफी टोल प्लाजा के पास रोहित को झपकी आ गई। एक अन्य ट्रक को बचाने के चक्कर में उसका ट्रक पलट गया। इससे जाम की स्थिति हो गई। लंका इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है। ट्रक को हटवाकर आवागमन सुचारू रूप से कराया गया।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment