magbo system

कोन पुलिस द्वारा दहेज हत्या में वांछित तीन नफर अभियुक्त गिरफ्तार।

कोन / सोनभद्र – पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ( आप ०) के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी ओबरा द्वारा वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा मुo अ o सं o 97 / 2024 धारा 85 ,80 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 व 3/ 4 डीपी एक्ट थाना कोन जनपद सोनभद्र के वांछित अभियुक्तगण गोविंद पुत्र अशोक चंद्रवंशी उम्र 24 वर्ष पति) ,छोटू उर्फ रवि रंजन पुत्र अशोक चंद्रवंशी उम्र 21 वर्ष (देवर ) ,अशोक चंद्रवंशी पुत्र रामनरेश उम्र 50 वर्ष (ससुर) निवासीगण ग्राम बोदार थाना कोन जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण को विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रावर्ट्सगंज सोनभद्र भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाले टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता थाना कोन जनपद सोनभद्र ,हेड कांस्टेबल, मुकेश कुमार यादव , काo सचिन यादव , काo चंदन सरोज शामिल रहे।

खबर को शेयर करे