RS Shivmurti

बिजली के निजीकरण के विरोध में 22 दिसम्बर को बनारस के हजारो बिजलीकर्मी लखनऊ में होने वाले विशाल बिजली पंचायत में होंगे शामिल

खबर को शेयर करे

बिजली पंचायत में निजीकरण के विरोध में संघर्ष के कार्यक्रमों का ऐलान होगा

RS Shivmurti

वाराणसी-21दिसम्बर । विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के आह्वान पर 22 दिसम्बर को लखनऊ में बिजली कर्मचारियों, अभियन्ताओं, संविदा कर्मियों, किसानों और आम उपभोक्ताओं की बिजली पंचायत आयोजित की गयी है। बिजली पंचायत राणा प्रताप मार्ग स्थित हाईडिल फील्ड हॉस्टल में मध्याह्न 12ः00 बजे प्रारम्भ हो जायेगी। बिजली पंचायत में प्रदेश के समस्त जनपदों एवं परियोजनाओं के कर्मचारी, अभियन्ता और संविदा कर्मियों की भांति बनारस के हजारों बिजलीकर्मी के अलावा बड़ी संख्या में किसान और आम बिजली उपभोक्ता सम्मिलित होंगे।
संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारियों ने बताया कि बिजली के निजीकरण को लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों सहित आमजनमानस में भी बहुत ज्यादा रोष व्याप्त है कि ऊर्जा प्रबन्धन गलत आंकड़े देकर सरकार को गुमराह कर अपने फायदे के लिए निजीकरण का घिनौना कार्य करने पे तुला है जबकि ये बात सबको पता है कि राज्य सरकार से ज्यादा क्षमता किसी निजी कंपनी में नही है जो माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में कोई विभाग का सुधार न हो ऐसा संभव ही नही है किंतु अधिकारी माननीय मुख्यमंत्री जी को गुमराह करने में लगे है जिसको ये बिजलीकर्मी और किसान माननीय मुख्यमंत्री जी के सामने लेक रहेंगे और इन अधिकारियों के मनसा को क़ामयाब नही होने देंगे । कल लखनऊ में एक ऐतिहासिक बिजली महापंचायत का आयोजन हुआ है जिसमे प्रदेश के कोने-कोने से बिजलीकर्मी शामिल हो रहे है
बिजली पंचायत में ऑल इण्डिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल पी रत्नाकर राव, ऑल इण्डिया पॉवर डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन के अध्यक्ष आर के त्रिवेदी, इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लाईज फेडरेशन ऑफ इण्डिया के सेक्रेटरी जनरल प्रशान्त चौधरी, ऑल इण्डिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लाईज के सेक्रेटरी जनरल मोहन शर्मा एवं अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सुभाष लांबा विशेष तौर पर सम्मिलित होने के लिए आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त उप्र के राज्य कर्मचारी महासंघ और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सहित राज्य सरकार के सभी श्रमसंघों के पदाधिकारी भी बिजली पंचायत में हिस्सा लेंगे। भारतीय मजदूर संघ, एटक, इण्टक, सीटू, एक्टू, यूटीयूसी के पदाधिकारी भी बिजली पंचायत में आयेंगे।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि जिस तरह घाटे के भ्रामक आकड़ें देकर एवं भय का वातावरण बनाकर उप्र में 42 जनपदों के विद्युत वितरण का निजीकरण किया जा रहा है उसके विरोध में संघर्ष की व्यापक रणनीति राष्ट्रीय स्तर के बिजली महासंघों के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर बिजली पंचायत में घोषित की जायेगी।
संघर्ष समिति ने प्रबन्धन पर आरोप लगाया है कि जब फील्ड के बिजली कर्मी और अभियन्ता एक मुश्त समाधान योजना में पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं तब पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के नाम पर की जा रही वीडियो कॉफ्रेंसिंग में अभियन्ताओं को कार्यालय समय के उपरान्त अथवा अवकाश के दिन संघर्ष समिति की बैठकों में जाने पर धमकी दी जा रही है जो अत्यधिक अशोभनीय और निन्दनीय है। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि प्रबन्ध निदेशक भाषा की मर्यादा का पालन नहीं करेंगे तो संघर्ष समिति उनके विरूद्ध कार्यवाही करने को जिसमें विधिक कार्यवाही भी सम्मिलित है, बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी पूर्वांचल के प्रबन्ध निदेशक की होगी।

     ( *अंकुर पाण्डेय* )
  मीडिया सचिव/प्रभारी

विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0,वाराणसी।

इसे भी पढ़े -  क्षेत्रीय कार्यालय पर संगठनात्मक चुनाव हेतु पदाधिकारी की बैठक
Jamuna college
Aditya