RS Shivmurti

ओबरा में दिखा शिव बारात का अद्भुत नजारा , हजारों भक्त शिव बारात में हुए शामिल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

RS Shivmurti

– सोनभद्र जिले के ओबरा नगर में महाकाल सेवा समिति के बैनर तले भगवान शिव की बारात निकाली गई। हर-हर महादेव के घोष के बीच शिव बारात और झाकियों का अद्भुत नजारा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। नगर के अंबेडकर चौराहा के साथ ही वार्ड नौ सिथत कर्णेश्वर महादेव मंदिर से शिव बारात निकाली गई। नगर भ्रमण के दौरान वीआई पी चौराहे पर दोनों बारात एक साथ हो गई। यहां से बारात के आर्य समाज, अंबेडकर स्टेडियम रोड, पीजी कालेज चौराहा, गीता मंदिर रोड, गैस गोदाम रोड, चोपन रोड, सुभाष चौराहा होते हुए श्री राम मंदिर प्रांगण पहुंची जहां भगवान शिव-पार्वती के विवाह के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया। वही भव्य भंडारे में 25 हजार भक्तों के प्रसाद ग्रहण किया। सेक्टर तीन स्थित भूतेश्वर दरबार में अलसुबह से लेकर रात तक भक्तों की लंबी कतार लगी रही।

एक तरफ बारात में शामिल होने का जुनून तो दूसरी तरफ बारातियों के स्वागत का उत्साह ओबरा कस्बे को एक नया ही रंग दिए रहा। जगह-जगह तोरणद्वार सजा कर जहां लोगों ने बारातियों का स्वागत किया गया। वहीं हिन्द गौरव वेलफेयर सोसाईटी के बैनर तले मुसलिम समाज के लोगों ने बारातियों का स्वागत गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की

बता दें कि इलाहाबाद से आए कलाकारों की तरफ से बजरंग बली, शिव पार्वती, राधा-ष्ण, भूत प्रेत आदि की जहां आकर्षक झांकियां सजाई गई। वहीं, शिव के प्रेम में मगन भक्तों का उत्साह दूसरों को भी आनंदित किए रहा। ओबरा नगर के लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर बारातियों का स्वागत किया। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गावती देवी सहित कई की तरफ से बारातियों के स्वागत के इंतजाम बने रहे। बारात स्थल पर भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -  सोनभद्र। अवैध रूप से भंडारित कूड़े के ढेर में लगी आग

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

Jamuna college
Aditya