Editor

गुरुबाग में दिनदहाड़े 19 सेकेंड में कार से चोरी, प्रोफेसर का सामान ले उड़े चोर,देखें सीसी टी वी फुटेज

शहर के व्यस्त इलाकों में गिने जाने वाले गुरुबाग में शनिवार को दिनदहाड़े हुई चोरी की एक सनसनीखेज वारदात ने सभी को चौंका दिया। आईएमएस बीएचयू के स्त्री रोग विभाग की प्रोफेसर डॉ. शिखा सचान की कार से ज्वेलरी से भरा बैग और लैपटॉप चोरी हो गया। हैरानी की बात यह है कि पूरी घटना सिर्फ 19 सेकेंड में अंजाम दी गई, जबकि कार का ड्राइवर उसी समय वाहन में मौजूद था।

सुनियोजित तरीके से की गई वारदात

मिली जानकारी के अनुसार डॉ. शिखा सचान अपने पति के साथ किसी आवश्यक कार्य से गुरुबाग क्षेत्र में पहुंचीं और कार सड़क किनारे खड़ी कर अंदर चली गईं। उनके पति बीएचयू के बाल रोग विभाग में प्रोफेसर हैं। इसी दौरान तीन युवकों ने मौके का फायदा उठाया और आपसी तालमेल से चोरी की योजना को अंजाम दिया। जब दंपती वापस लौटे तो कार से बैग और लैपटॉप गायब थे, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो 3 मिनट 23 सेकेंड का वीडियो सामने आया। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक ड्राइवर के पास जाकर टायर खराब होने की बात कहकर उसे बातचीत में उलझा देता है। उसी दौरान दूसरा युवक, जो नाबालिग प्रतीत हो रहा है, चुपचाप कार का पिछला दरवाजा खोलकर ज्वेलरी से भरा बैग और लैपटॉप निकाल लेता है। तीसरा युवक आसपास निगरानी करते हुए अपने साथियों को इशारे से सतर्क करता रहता है। काम पूरा होते ही तीनों तेजी से मौके से फरार हो जाते हैं।

पुलिस की कार्रवाई और जांच तेज

घटना को लेकर लक्सा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। संदिग्धों की तलाश में टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

यह घटना एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता पर सवाल खड़े करती है।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment