magbo system

Sanjay Singhy

भुल्लनपुर स्टेशन के पास किराना दुकान में चोरी, हजारों का सामान ले उड़े चोर

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के बरेका स्थित भुल्लनपुर स्टेशन के समीप एक किराना दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने नितिन कुमार की किराना दुकान में सेंधमारी कर हजारों रुपये नकद समेत सामान पर हाथ साफ कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नितिन कुमार की दुकान भुल्लनपुर स्टेशन के बाहर स्थित है। रोज की तरह दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और गल्ले में रखे करीब पांच हजार रुपये नकद चुरा लिए। इसके साथ ही सिगरेट के कई डिब्बे और अन्य किराना सामान भी चोरी कर लिया गया।
नितिन जब दुकान खोलने पहुंचे तो ताला टूटा देख घटना की जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment