RS Shivmurti

मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत आभूषण किया पार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत आभूषण किया पार

RS Shivmurti


राजातालाब थाना क्षेत्र के कल्याणपुर भवानीपुर में चोरों ने धनंजय सिंह यादव घर के दरवाजा का ताला तोड़कर कमरे से दस हजार रुपये नगद नगद और सोने के गहने उड़ा दिए। मकान मालिक का कहना था कि कुल आठ लाख से अधिक की चोरी हुई है घर में रखे गए अलमारी और बेड आदि को तोड़कर उनमें से कीमती सामान चुरा लिए गए।कल्याणपुर भवानीपुर के धनंजय सिंह का गांव में मकान है। इधर कई दिनों से लोग घर नहीं रह रहे थे। घर वाले शहर स्थित मकान में चले गए थे। शनिवार की रात चोर गेट का ताला तोड़कर घर में घुस गए। अंदर पहुंच कर चोरों ने कमरों का ताला तोड़ा और अलमारी में रखे सामान आदि को चुरा लिया। पड़ोसियों को इसकी आहट लगी तो उन्होंने आवाज लगाई।आवाज सुनकर कर सामान लेकर भाग गए।बाद में लोगों ने धनंजय सिंह को सूचना दी और वे भोर में घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। चोरी की सूचना पर राजातालाब थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। कुत्ता घर से उत्तर की तरफ एक किलोमीटर दूर तक गया फिर वहां से वापस आ गया। जक्खिनी पुलिस ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है पुलिस जांच में जुट गई है। राजातालाब एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव तथा थाना प्रभारी राजातालाब सुमित्रा देवी ने बताया कि दस हजार रुपये नगद और तीन थान आभूषण चोरी हुई है जिसकी जांच हो रही है।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी दौरे पर सीएम योगी: विकास कार्यों की समीक्षा और मंदिर दर्शन
Jamuna college
Aditya