राजातालाब। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती रात में चोरों ने क्षेत्र के तीन गांव में स्थापित जल जीवन मिशन के पानी टंकी के पंप हाउस पर हाथ साफ कर दिया। चोर पंप हाउस में लगे हुए बैटरी को भी चुरा ले गए।इन केंद्रों पर भारी संख्या में बैटरियां लगाई गई थी। दीपापुर गांव में चोरों ने पंप हाउस की 24 बैटरी चुरा ली। इसी तरह बभनियाव और ढढोररपुर में भी चोरों ने पंप हाउस से चोरियां की और बैटरी चुरा ले गए। बभनियाव गांव से दो दर्जन बैटरियां और अल्टरनेटर गायब हुआ है जबकि ढढोपुर से एक बैटरी और अल्टरनेटर गया है।चोरियां बीती रात हुई है। दीपापुर के पंप हाउस के ऑपरेटर रवि ने इस इस बारे में पुलिस को सूचनादी। मौके पर थानाध्यक्ष राजा तालाब और डायल 112 की टीम भी पहुंची।इस बारे में थानाध्यक्ष राजातालाब दया शंकर ने बताया कि मौका मुआयना कर पूरी टीम जांच पड़ताल में लगी हुई है।
