डिप्टी सीएमओ के मकान का दरवाजा तोड़कर चोरों ने किया नगद सहित लाखों की चोरी

खबर को शेयर करे

रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत अखरी गांव में चोरों ने मकान का दरवाजा तोड़कर लाखों रुपए के गहने और नगदी उड़ा दिए। चोरी की सूचना होने पर डॉक्टर की पत्नी सरिता सिंह ने रोहनिया पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर रोहनिया पुलिस घटना के बारे में जानकारी ली तथा जांच में जुट गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अखरी में मकान बनाकर रहने वाले डा. प्रदीप नारायण सिंह सोनभद्र में डिप्टी सीएमओ हैं। सरिता की मां का ऑपरेशन हुआ था जिन्हें देखने अवलेशपुर मायके गई थी जहां रात रुक गई।सुबह घर पहुंची तो देखी कि चोरों ने उनके पिछले दरवाजे को तोड़कर घर में घुसकर कमरे में रखी अलमारी से 10 पीस अंगूठी लेडिस जेंट्स तथा रिंग सहित अन्य सोने के आभूषण व पायल, पैजनी आदि चांदी के गहने जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपए और 20 हजार नगद उठा ले गए। सामान बिखरा देखकर पति को सूचना दिया और फिर सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुटी । सरिता सिंह ने बताया कि नौ बजे सूचना देने के बाद दो बजे तक फोरेंसिक टीम का इंतजार करना पड़ा। वहीं चौकी प्रभारी ने नसीहत दिया कि घर के कमरे खुले छोड़कर गई थी। जिसके जवाब में भुक्तभोगी महिला ने कहा कि जब लोहे का दरवाजा तोड़ दिए तो ताला जैसे छोड़ते। लगातार चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत है। लोगों का आरोप है कि पुलिस गश्त नहीं होने के कारण घटनाएं हो रही हैं ।पिछले सप्ताह अधिवक्ता के घर आठ लाख की चोरी कच्छा बनियान गिरोह ने किया जिसका आजतक सुराग नहीं मिल पाया है।

इसे भी पढ़े -  ग्राम पंचायतों में बनेंगे 60 बारातघर
Shiv murti