राजातालाब।चोरों ने क्षेत्र के स्थानीय थाना क्षेत्र के जख्खिनी पुलिस चौकी अंतर्गत टड़िया ढढोरपुर में दो मंदिरों में चोरो ने धावा बोलकर उसमें रखे सामान चुरा लें गये। चोर यहां से हनुमान जी के मंदिर के अंदर लगाया गया माइक का तार खींचकर माइक उठा ले गए। मंदिर का चैनल बंद हो जाने के कारण उसमें रखे अन्य सामग्री चोर नहीं ले जा पाए।दूसरी तरफ उसी गांव में एक अन्य हनुमान मंदिर पर भी चोरों ने धावा बोला और उसमें रखे कुछ पीतल के समान चोर चुरा लें गये।जबकि सीमेंट की बोरी, पुट्टी को भी उठा लें गये। मंदिर के अंदर रखे गए अन्य सामान को तीतर बीतर कर दिया। टड़िया गांव के श्री प्रकाश सिंह ने पुलिस को सूचना देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।
