RS Shivmurti

बरेका में सूर्य सरोवर पर पास से मिलेगा प्रवेश

खबर को शेयर करे

वाराणसी(सोनाली पटवा) : सूर्य पूजा का पर्व छठ पांच नवंबर से शुरू हो रहा है। बरेका स्थित सूर्य सरोवर कुंड पर होने वाले आयोजन के लिए इस बार विशेष तैयारी की जा रही है। इसके लिए छठ पूजा समिति ने पास जारी किया है। पास के आधार पर ही महिला के साथ परिवार के लोगों को आने की अनुमति मिलेगी।

RS Shivmurti

छठ पूजा समिति ने प्रति वर्ष होने 5 वाली भीड़ व सुरक्षा आदि की दृष्टि से पास की व्यवस्था की है। उद्देश्य है कि व्रती महिलाओं को कोई परेशानी न हो। रविवार तक 600 पास का वितरण किया गया। इस दौरान समिति घाटों की साफ-सफाई करा रही है। रंग-रोगन का काम चल रहा है। सीढ़ियों व कुंड की सफाई के बाद पूरा पानी भर दिया जाएगा। सूर्य सरोवर पर छठ पूजा करने वाली व्रती महिलाओं के लिए 22 चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे।

भजन संध्या का होगा आयोजन

समिति के अध्यक्ष चंद्रेश्वर ओझा ने बताया कि छह नवंबर को सूर्य सरोवर पर भगवान सूर्य के मूर्ति की – प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। सात को भजन संध्या कार्यक्रम होगा। रात्रि में 108 बार – हनुमान चालीसा का पाठ होगा। अगले – दिन आठ अक्टूबर को सुंदरकांड का पाठ होगा।

तीन तरफ होगी वाहन पार्किंग

समिति के महामंत्री अजय कुमार ने बताया कि छठ पूजा करने के लिए वाहन से पहुंचने वाले लोग बरेका इंटर कालेज मैदान, बरेका पुलिस चौकी के सामने वाली कालोनी, बाल निकेतन स्कूल के पास वाहनों की पार्किंग करेंगे। प्रयास है कि किसी को यहां तक आने में दिक्कत न हो।

इसे भी पढ़े -  नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन पर हुआ जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन
Jamuna college
Aditya