RS Shivmurti

काशी विश्वनाथ में कल श्रद्धालुओं की सिंगल लाइन लगेगी

खबर को शेयर करे

न्यूज़ डेस्क-सोनाली पटवा. सावन के दूसरे सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की उम्मीद है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाराणसी प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने बैठक के बाद सिंगल लाइन से दर्शन करवाने का निर्णय लिया है। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में मंदिर बोर्ड रूम में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।

RS Shivmurti

एक लाइन से श्रद्धालु करेंगे दर्शन:

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में विश्वनाथ धाम में सावन के दूसरे सोमवार को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि श्रद्धालुओं को सिंगल लाइन से दर्शन कराया जाएगा ताकि मंदिर परिसर में भीड़ पर नियंत्रण किया जा सके। सभी प्रवेश द्वारों से श्रद्धालु सिंगल लाइन में प्रवेश करेंगे।

हर 50 मीटर पर लगेंगे बैरियर:

श्रद्धालुओं को क्षमता के अनुसार छोड़ा जाएगा और हर 50 मीटर पर बैरियर लगाए जाएंगे। इससे भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा और मंदिर परिसर में अनावश्यक भीड़ नहीं होगी।

गोदौलिया से मैदागिन नो व्हीकल जोन:

सावन माह के पहले सोमवार को 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए थे। इस भीड़ को देखते हुए 60 घंटे का रूट डायवर्जन शनिवार रात 8 बजे से लागू कर दिया गया है। मैदागिन से गोदौलिया इलाका नो व्हीकल जोन बनाया गया है। दिव्यांग, वृद्ध और मजबूर लोगों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है।

इसे भी पढ़े -  चुनार पुलिस द्वारा संगठित गिरोह बनाकर आपराधिक कृत्य करने वाला वांरटी माफिया गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya